top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << 230 ऑब्जर्वर की उपस्थिति में होगी मतगणना

230 ऑब्जर्वर की उपस्थिति में होगी मतगणना


 

विधानसभा चुनाव 2018 के लिये 51 मतगणना केन्द्रों पर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ की जायेगी। विधानसभा वार 230 ऑब्जर्वर को तैनात किया गया है। मतगणना के पूर्व ईव्हीएम स्ट्रांग रूम को कलेक्टर/रिटर्निंग अधिकारी, आब्जर्वर तथा अभ्यर्थियों/अभिकर्ता की उपस्थिति में खोला जायेगा।

समस्त 230 विधानसभाओं के लिये 306 हॉल में मतगणना होगी। इसमें 3220 टेबिलें मतगणना के लिये लगाई गई है।

154 विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना 1 कक्ष में (14 टेबल लगाकर) होगी, जबकि 76 विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना 2 कक्षों में (7-7 टेबल लगाकर) होगी।

मतगणना औसतन 22 राउण्ड में पूर्ण होगी। अधिकतम 32 राउण्ड विधान सभा क्षेत्र क्र 208-इन्दौर-5 में और न्यूनतम 15 राउण्ड विधान सभा क्षेत्र क्र 86-कोतमा, जिला अनूपपुर में होंगे।

मतगणना के लिए रिजर्व कर्मियों सहित लगभग 15,000 अधिकारियों/कर्मचारियों को लगाया गया है। मतगणना कर्मियों का तीन रेण्डमाईजेशन किया जाना है। प्रथम रेण्डमाईजेशन मतगणना के 7 दिवस पूर्व किया जा चुका है। द्वितीय रेण्डमाईजेशन भी 24 घण्टे पहले आर्ब्जवर की उपस्थिति में किया जा चुका है तथा तीसरा रेण्डमाईजेशन आर्ब्जवर की उपस्थिति में मतगणना दिवस को सुबह किया जाएगा, जिसमें विधानसभा वार टेबिल आवंटन किया जायेगा।

 

राजेश दाहिमा/अरूण राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर

Leave a reply