रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों को मतगणना की जानकारी दी जायेगी
मतगणना के पश्चात् समस्त रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों को मतदान केन्द्र वार प्राप्त मतों की जानकारी प्रारूप-20 में दी जाएगी और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाईट पर भी प्रदर्शित की जाएगी।
विजयी उम्मीदवार को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रारूप 21-ग में विजयी घोषित किया जायेगा। मतगणना के पश्चात् प्रारूप 21-ङ में निर्वाचन की विवरणी की घोषणा की जाएगी, जिसमें समस्त अभ्यर्थियों को प्राप्त विधिमान्य मत, नोटा को प्राप्त मत और निविदत्त मतों का विवरण होगा। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रारूप-22 में विजयी उम्मीदवार को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।
निर्वाचन आयोग विधानसभा गठन की अधिसूचना जारी करेगा
मतगणना के पश्चात् परिणामों की घोषणा रिटर्निंग अधिकारियों के द्वारा की जायेगी। प्रारूप 21-ङ निर्वाचन की विवरणी और 21-ग निर्वाचन की घोषणा को सभी विधान सभा क्षेत्रों से प्राप्त हो जाने पर विशेष वाहक के साथ इन्हें भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को भेजा जायेगा, जिसके आधार पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई विधान सभा के गठन संबंधी अधिसूचना जारी की जायेगी।
नवीन विधानसभा गठन की अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित करने के पूर्व संसदीय कार्य विभाग द्वारा वर्तमान विधान सभा के विघटन की अधिसूचना का राजपत्र में प्रकाशन कराया जायेगा।
राजेश दाहिमा/अरूण राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर