top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << ज्योतिष के अनुसार राम मंदिर के लिए दो साल और इंतजार

ज्योतिष के अनुसार राम मंदिर के लिए दो साल और इंतजार


भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि वर्तमान में अयोध्या में राम मंदिर बनाने का मुद्दा उठ रहा है, यह सिर्फ शोर है। ज्योतिष विद्या इस बारे में कहती है कि राम मंदिर की आधारशिला रखने में अभी कम से कम दो साल का समय लगेगा।
यह विचार ज्योतिष विद्या के जानकार पं गौरीशंकर शास्त्री ने व्यक्त किए। वे रविवार को धनवंतरी पार्क में ज्योतिष विचार मंच के 18वें वार्षिक मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कम ज्ञान या फिर ज्योतिष को धंधा बनाने वाले कुछ लोगों के कारण ज्योतिष विद्या का नाम खराब हो रहा है।
2019 के शुरुआती महीनों में हर क्षेत्र में करना होगा संघर्ष
 
शास्त्री ने कहा कि ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं होने से अगले वर्ष मार्च 2019 तक हर जगह संघर्ष के बादल मंडराते रहेंगे। ग्रहों की मनोदशा बदलने के बाद ही यह स्थिति सामान्य हो सकेगी। विज्ञान के आने से ज्योतिष का ज्ञान और बढ़ा है। वह इसलिए क्योंकि जो तकनीक आज विकसित हो रही है, वह भारतीय शास्त्रों में हजारों साल पूर्व लिखे गए ग्रंथों में लिख दिया गया है। उसी को आधार मानते हुए विज्ञान ने चमत्कार किए हैं। पं शास्त्री ने कहा कि ज्योतिष और विज्ञान एक- दूसरे के पूरक हैं।
ज्योतिष के क्षेत्र में अनुसंधान की आवश्यकता है शास्त्री ने कहा कि ज्योतिष के क्षेत्र में अभी काफी अनुसंध्ाान करने की आवश्यकता है। इस विद्या के माध्यम से मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के बारे में पूवार्नुमान लगाकर संभावित नुकसान को रोका जा सकता है। ज्योतिष विषय को पाठ्यक्रम में जोड़ा जाना चाहिए। मंच के प्रवक्ता राजेश सोनी ने बताया कि समारोह में देशभर के ज्योतिष विद्या के जानकार शामिल हुए। इस दौरान ज्योतिष स्मारिका का विमोचन व ज्योतिषियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएस श्रीवास्तव ने की।    

Leave a reply