top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << सुरक्षा के लिए सरकारी स्कूल में सिखाई जाएगी सोशल पुलिसिंग

सुरक्षा के लिए सरकारी स्कूल में सिखाई जाएगी सोशल पुलिसिंग


भोपाल सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब पढ़ाई के साथ सोशल पुलिसिंग की भी ट्रेनिंग, दी जाएगी। सरकार ने इसके लिए स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) के नाम से एक नए प्रोग्राम तैयार किया है। जिसके तहत वे न केवल कैडेट्स के रूप में पुलिस का सहयोग करेंगे, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी बेबाक होकर बाेलेंगे। केंद्र सरकार की स्टूडेंट पुलिस कै‍डेट (एसपीसी) योजना के तहत होगा।

योजना के तहत 3 साल में दो बैच को प्रशिक्षित किया जाना है। शिक्षण सत्र में प्रत्येक माह मे कम से कम एक घंटे पुलिस कैडेट्स को निर्धारित विषयों पर प्रशिक्षण के साथ ही चर्चा की जाएगी। महीने में कम से कम दो बार आउटडोर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 
 
योजना का मुख्य उद्देश्य स्कूल विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास, मूल अधिकार एवं नैतिक कर्तव्यों का पालन कर कानूनी प्रावधानों के साथ नागरिकों के सम्मान की रक्षा करना और सामाजिक दायित्व के लिये जिम्मेदार, अनुशासित, संस्कारित और चरित्रवान नागरिक बनाना हैं। इससे स्कूलों मे विद्यार्थी एवं पुलिस के बीच सामंजस्य की शुरूआत होगी। 
 
50 हजार दिए जाएंगे :  योजना को क्रियान्वित करने के लिये प्रत्येक चयनित स्कूल को 50 हजार रुपए प्रतिवर्ष दिये जाएंगे। जिसमें 16 हजार रुपए प्रशिक्षण हेतु, उपकरण क्रय करने के लिये, 24 हजार रुपए आउटडोर गतिविधियों के लिये तथा 5 हजार रुपए प्रशिक्षण एवं आकस्मिक कार्य के लिये विभाजित किए गए हैं। प्रत्येक स्कूल से आठवीं-नवमी में अध्ययनरत 20-20 विद्यार्थियों का चयन कर सम्मिलित किया जाएगा। 

सेवानिवृत्त अधिकारी देंगे प्रशिक्षण :  इस योजना अंतर्गत विद्यार्थियों के लिये बीपीआरएंडडी द्वारा पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। बीपीआरएंडडी की साइट पर एसपीसी की हैंडबुक तथा अन्य जानकारी उपलब्ध है। जिसमें निर्धारित विषयों पर स्थानीय विशेषज्ञों,  शिक्षाविदों,  सेवा निवृत्त अधिकारी के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। 

Leave a reply