मतदान केन्द्र पर बनाये गये रमवा नू घेर (किड्स जोन) में बच्चे खेलते रहे
लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस 28 नवम्बर 2018 को झाबुआ जिले मेंमतदाताओं को विशेष सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के प्रयास किये गये। सभी मतदान केन्द्र पर बच्चों के लिये किड्स जोन बनाये गये। सभी मतदान केन्द्र पर छोटे बच्चों के लिये खिलौने रखे गये। साथ ही गर्भवती/धात्री माताओं के लिये बैठने तथा सभी के लिये पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की गई।
मतदाता श्रीमती हर्षा गादिया एवं श्रीमती रीना गादिया ने बताया कि इस बार हमारे साथ आये बच्चों को किड्स जोन (रमवा नू घेर) में खेलने के लिये खिलौने एवं खाने के लिये गुड़, चना, मूंगफली के दाने मिल जाने से हमारे बच्चे अच्छे से खेलते रहे, जिससे हम सुगम तरीके से मतदान कर सके। श्रीमती सुनीता पुरोहित निवासी सिंचाई कालोनी ने बताया कि मेरा डेढ़ साल का बच्चा है। मैं उसे लेकर मतदान करने जाने से हिचक रही थी। फिर मुझे पता चला कि मतदान केन्द्र पर बच्चों के लिये विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं, जिससे छोटे बच्चे की माँ आसानी से मतदान कर सके, तो मैं भी मतदान करने पहुँची और मतदान किया।
सफलता की कहानी निर्वाचन (झाबुआ)