एक्जिट पोल संचालन पर 7 दिसम्बर सायं 5 : 30 बजे तक प्रतिबंध
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसारप्रिंटएवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा एग्जिट पोल संचालन औरइसके परिणाम के प्रकाशन एवं प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रसार करने पर 12 नवम्बर को लगाया गया प्रतिबंध7 दिसम्बर, 2018 कोसायं5:30 बजे तक जारी रहेगा। इसके अलावा, किसी भी इलेक्ट्रानिक मीडिया में किसी भी ओपीनियन पोल एवं अन्य किसी मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।
राजेश दाहिमा/अरूण राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर