स्कूल वैन पलटी, क्षमता से अधिक भरे थे बच्चे
पन्ना। बच्चों को स्कूल से वापस ला रही वैन मेहगांव मोड के पास पलट गई। हादसे में 20 बच्चे घायल हुए हैं। 10 लोगों की क्षमता वाली इस वैन में 30 से ज्यादा बच्चे भरे हुए थे। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सरस्वती ज्ञान मंदिर की वैन की रफ्तार काफी तेज थी। जैसे ही उसने मेहगांव मोड़ पर टर्न लिया वैसे ही पलट गई। वैन के पलटते ही बच्चों में चीखपुकार मच गई। मोड़ के पास खड़े लोग भागकर घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला। एंबुलेस को सूचना देने के बाद बच्चों के परिजनों को सूचना दी गई। फिलहाल सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।