top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << पेड न्यूज प्रकरण में 161 सूचना पत्र जारी

पेड न्यूज प्रकरण में 161 सूचना पत्र जारी


संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत प्रदेश में संदेहास्पद पेड न्यूज के प्रकरणों में रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा 161 सूचना पत्र विभिन्न प्रत्याशियों को जारी किए गये हैं।पन्द्रह प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त सूचना पत्र में उल्लेखित समाचार को पेड न्यूज मानकर पेड न्यूज की राशि को उनके निर्वाचन व्यय में जोड़ा जाना स्वीकार किया है।

प्रदेश में अभी तक 146 प्रकरणों में पेड न्यूज की राशि संबंधित प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में जोड़े जाने के आदेश जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन तथा अनुवीक्षण समिति द्वारा दिये गये हैं।

जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन तथा अनुवीक्षण समिति उज्जैन और बैतूल द्वारा किये गये आदेशों के विरूद्ध 6 अपील राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन तथा अनुवीक्षण समिति को प्राप्त हुईं। समिति ने सुनवाई करते हुए जिला स्तरीय समिति के निर्णय को यथावत् रखा है।

 

राजेश दाहिमा/अरूण राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर

Leave a reply