परिवार सहित शिवराज ने किया मतदान, जताया फिर से सरकार बनाने का भरोसा
भोपालः मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए आज सुबह से जारी चुनाव पर बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार की संभावना जताई है. मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'हमें (भाजपा) 100 प्रतिशत भरोसा है कि भाजपा मध्य प्रदेश में फिर बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. हमने 200 से अधिक सीटों पर जीत का लक्ष्य बनाया है, जिसे पाने के लिए हमारे लाख भर से भी अधिक कार्यकर्ता पूरी कोशिशों में जुटे हैं.'
परिवार के साथ CM शिवराज ने डाला वोट
अपने विधासभा क्षेत्र बुधनी के जैत गांव पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां नर्मदा नदी के तट पर पूजा-अर्चना करने के बाद अपनी पत्नी और दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल के साथ मिलकर वोट डाला. मतदान के बाद प्रदेश के मतदाताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि 'यह चुनाव प्रदेश के भविष्य का चुनाव है, इसलिए सभी लोग मतदान अवश्य करें.' बता दें बुधनी विधानसभा सीट पर सीएम शिवराज के मुकाबले में अरुण यादव कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में है.
5 थर्ड जेंडर प्रत्याशी
बता दें बीजेपी ने मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और एक सीट अपने सहयोगी शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के लिये छोड़ी है. 2013 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार 2,899 उम्मीद्वार इस बार चुनावी मैदान में हैं. जिनमें 2644 पुरूष 250 महिला और 5 थर्ड जेंडर है.