मीजल्स निर्मूलन एवं रूबेला नियंत्रण के लिये 30 नवम्बर को राज्य टॉस्क फोर्स की बैठक
मध्यप्रदेश में मीजल्स-रूबेला नियंत्रण अभियान माह जनवरी-2019 से प्रारंभ किया जायेगा। अभियान की सफलता के लिये अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करने के लिये 30 नवम्बर को राज्य टॉस्क फोर्स की बैठक आयोजित की जायेगी। यह बैठक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय में पूर्वान्ह 11 बजे से होगी। आयुक्त स्वास्थ्य विभाग इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
मीजल्स-रूबेला अभियान के अन्तर्गत शालाओं और आँगनवाड़ियों में दर्ज 9 माह से 15 वर्ष तक उम्र के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।
प्रलय श्रीवास्तव