top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << केन्‍द्र पर मतदाताओं को मिलेगी ये सुविधाऐं, इस प्रकार डालें अपना वोट, ये ले जाना होगा जरूरी..

केन्‍द्र पर मतदाताओं को मिलेगी ये सुविधाऐं, इस प्रकार डालें अपना वोट, ये ले जाना होगा जरूरी..



आज मप्र के लिए लोकतंत्र के महायज्ञ का सबसे बड़ा दिन यानी मतदान का दिन है। मतदान यानी जनादेश... ये 'आदेश' ही तय करेगा कि प्रदेश की बागडोर किन हाथों में होगी। आपके आदेश के लिए सारा प्रशासनिक तंत्र चुस्त है। आप जिस प्रतिनिधि को 'आदेश' देंगे, वो जनसेवक बन आपकी समस्याओं को दूर करने और विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।

मतदाताओं को आज सभी काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करना चाहिए। एक नागरिक के नाते मतदान करना आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी। जरूरी इसलिए भी क्योंकि आपका वोट ही प्रदेश की दशा-दिशा तय करेगा। तो चलो चलें... वोट करें...।

केंद्र पर आपको ये सुविधाएं मिलेंगी
दिव्यांगों के लिए रैंप, व्हीलचेयर और स्वयंसेवक उपलब्ध रहेंगे। दृष्टिहीन वोटर अपने साथ सहायक को ले जा सकेंगे। ईवीएम पर ब्रेल की सुविधा भी मिलेगी। दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को मतदान में वरीयता मिलेगी, दिव्यांगों के लिए निशुल्क परिवहन की व्यवस्था रहेगी। पानी, प्राथमिक चिकित्सा और शौचालय। मतदाता सहायता बूथ रहेंगे। महिलाओं के लिए अलग कतार रहेगी। वोटरों के लिए संकेत चिन्ह

मतदान केंद्र में अपना वोट ऐसे करें

प्रिंटर (वीवीपैट) एक पर्ची प्रिंट करेगा। इसमें पसंद के प्रत्याशी का क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह प्रिंट रहेगा। यह पर्ची बटन दबाने के सात सेकंड तक दिखेगी। इसके बाद कट होकर प्रिंटर के ड्रॉप बॉक्स में गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी।

प्रिंट पर्ची आपको नहीं दी जाएगी। यह केवल कांच में दिखाई देगी। यदि आपको पर्ची नहीं दिखती और बीप की आवाज सुनाई देती है तो आप वहां मौजूद अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

मतदान केंद्र में आप ये करें

वोटर के रूप में आप क्या न करें

Leave a reply