मप्र विस चुनाव : बीजेपी ने जारी किये 'समृद्ध मध्य प्रदेश दृष्टि पत्र' और दूसरा 'नारी शक्ति संकल्प पत्र' तो वहीं कांग्रेस ने दिया 'वचन पत्र'
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब बस दो दिन बचे हैं. चुनाव से पहले नेता और पार्टियां ये सियासी जंग जीतने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है. ऐसे में पार्टियों ने जनता के वोट बटोरने के लिए अपने घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे किए हैं. इन वादों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों आगे है. जानते हैं दोनों पार्टियों के घोषणा पत्र में इस बार क्या खास है...
भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार दो घोषणा पत्र जारी किए हैं. पहला 'समृद्ध मध्य प्रदेश दृष्टि पत्र' और दूसरा 'नारी शक्ति संकल्प पत्र' है. बीजेपी ने महिलाओं के लिए अलग से घोषणाएं करके महिलाओं के दिल में खास जगह बनाने की कोशिश की है.
वहीं, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को 'वचनपत्र' नाम दिया है. इस बार कांग्रेस ने मूलभूत सुविधाओं के साथ महंगाई, भ्रष्टाचार आदि को भी घोषणा पत्र में जगह दी है.
रोजगार को लेकर की गई घोषणाएं
किसानों को लेकर की गई घोषणाएं
शिक्षा को लेकर की गई घोषणाएं
आवास को लेकर की गई घोषणाएं
बिजली को लेकर की गई घोषणाएं
महिलाओं को लेकर की गई घोषणाएं
हेल्थ को लेकर की गई घोषणाएं
अन्य घोषणाएं