मदिरा भण्डार गृह और फैक्ट्रियों पर सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी
प्रदेश के सभी 52 जिलों में 187 देशी मदिरा और 82 विदेशी मदिरा की दुकानों पर 30 प्रतिशत से अधिक बिक्री होने के कारण ये दुकानें संवेदनशील मदिरा दुकानों के रूप में चिन्हित की गयी है। इन दुकानों की सतत् निगरानी और निरीक्षण कर कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में 11 आसवनी, 7 ब्रेवरीज एवं विदेशी मदिरा के 14 और देशी मदिरा के 13 बाटलिंग प्लान्ट तथा 14 विदेशी मदिरा भण्डार गृह पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। सशस्त्र बल और विभागीय अधिकारियों द्वारा निगरानी रखी जा रही है। अन्तर्राज्यीय सीमा के 3 किलोमीटर के दायरे में प्रदेश की 130 और अन्य राज्यों की 84 मदिरा दुकानों पर नियंत्रण रखने के लिये बॉर्डर मीटिंग्स में परिवहन, विक्रय और अवैध संधारण पर अंकुश लगाने के लिये कार्य-योजना अनुसार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।
राजेश दाहिमा/अरूण राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर