मध्यप्रदेश घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी श्री प्रणय खरे ने जीते दो स्वर्ण पदक
मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी श्री प्रणय खरे ने बैंगलुरू स्थित एम्बेसी इंटरनेशनल स्कूल में 16 से 22 नवम्बर, 2018 तक आयोजित सीनियर नेशनल शो-जंपिंग घुड़सवारी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीतकर मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया है। श्री प्रणय खरे ने यह पद प्रतियोगिता के शो जंपिंग टॉप स्कोर तथा शो जंपिंग मीडियम ग्रेड इवेंट में डेमोक्रेट घोड़े पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्जित किये हैं।
संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन ने सीनियर नेशनल शो-जंपिंग घुड़सवारी प्रतियोगिता में श्री खरे के बेहतरीन प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि प्रणय खरे घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत है।
अकादमी के प्रतिभावान घुड़सवारी श्री प्रणय खरे ने अभी तक कुल 123 पद अर्जित किए हैं। इनमें 57 स्वर्ण पदक शामिल है। यह सभी उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्जित किये है।
रायफल खिलाड़ी श्री तोमर ने टीम ईवेंट में जीता रजत पदक
केरल के त्रिवेन्द्रम में 16 नवम्बर से 3 दिसम्बर 2018 तक खेली जा रही राष्ट्रीय रायफल पिस्टल शूटिंग चैम्पियशिप के 10 मीटर एयर रायफल यूथ मिक्स्ड टीम इवेंट्स में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी श्री ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने रजत पदक अर्जित किया है। प्रतियोगिता में अकादमी के 54 खिलाड़ी भागीदारी कर रहे है।
संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ.एस.एल. थाउसेन ने राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी है।
मुकेश मोदी