top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मप्र विस चुनाव : पीएम मोदी आज मंदसौर में करेंगे चुनावी सभा

मप्र विस चुनाव : पीएम मोदी आज मंदसौर में करेंगे चुनावी सभा



मंदसौर. विस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी यशपालसिंह सिसौदिया के समर्थन में प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 24 नवंबर काे दोपहर 3 बजे हेलिकॉप्टर से सीधेे कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे। बम निरोधक दस्ता व सुरक्षा एजेंसियां बंदोबस्त में लगी रहीं। डॉग स्क्वॉड सर्चिंग करता रहा।
 
काॅलेज ग्राउंड तक पहुंचने के लिए लोगों को पार्किंग स्थल से कम से कम आधा किमी चलना पड़ेगा वहीं प्रवेश के लिए 40 मेटल डिटेक्टर लगाए हैं जिसमें से होकर लोग सभास्थल पहुंच सकेंगे। मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मंदसौर आ रहे हैं। वे करीब एक घंटा मंदसौर रहेंगे जिसमें से 40 मिनट उनका भाषण रहेगा। 

प्रशासन से शहर के चारों कोनों में करीब 15 जगह पार्किंग की व्यवस्था की है, जहां से लोग पैदल ही कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे। ग्राउंड के तीनों गेट प्रवेश के लिए खुले रहेंगे। मेन गेट से प्रवेश के बाद लोगों की जांच के लिए करीब 40 मेटल डिटेक्टर लगाए हैं। इससे तेजी से लोगों को प्रवेश दिया जा सके। एएसपी सुंदरसिंह कनेश, ने बताया कॉलेज ग्राउंड परिसर व आसपास के क्षेत्र में लगभग हर 50 मीटर की दूूरी पर पुलिस जवान तैनात रहेगा। 

यातायात के लिए किया ट्रायल, लोग हुए परेशान : पीएम के कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में कई बदलाव किए हैं। इसके लिए शुक्रवार दोपहर में 2 घंटे तक ट्रायल किया। रतलाम की तरफ से आने वाले महू-नीमच राजमार्ग पर पुलिस पेट्रोल पंप के सामने मार्ग बंद कर यातायात को आम्बेडकर चौराहा की तरफ डायवर्ट किया तो रामटेकरी काॅर्नर के यहीं से रास्ता बंद कर दिया। प्रशासन ने संजीत चौराहा से लालघाटी रोड होते हुए कृषि मंडी के बाद महू-नीमच राजमार्ग पर यातायात निकाला जिससे यशनगर, मेघदूतनगर, जनता कॉलोनी, किटियानी, चंबल कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्र के हजारों लोग परेशान हुए। 

Leave a reply