राजनैतिक दलों के लिये वीडियो स्पॉट एवं ऑडियो जिंगल की दरें निर्धारित
विधानसभा चुनाव 2018 में राजनैतिक दलों द्वारा प्रचार के लिये बनाये गये वीडियो स्पॉट और ऑडियो जिंगल की निर्माण व्यय की दरें निर्वाचन आयोग ने निर्धारित कर दी हैं। वीडियो स्पॉट 60 सेकण्ड के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये, 120 सेकण्ड के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये, 3 मिनिट के लिए 3 लाख रूपये तथा 5 मिनिट के वीडियो स्पॉट लिए 4 लाख रूपये की निर्माण व्यय दर निर्धारित की गई है। इसी प्रकार ऑडियो जिंगल के लिये 60 सेकण्ड की दर 10 हजार रूपये, 90 सेकण्ड की दर 15 हजार रुपये और 120 सेकण्ड की दर 20 हजार रूपये अनुमोदित की गई है।
राजेश दाहिमा/अरूण राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर