उप निर्वाचन आयुक्त ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा
भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री चन्द्रभूषण कुमार तथा निदेशक श्री विक्रम बत्रा ने आज प्रदेश के मुरैना, भिण्ड, दतिया, शिवपुरी और भोपाल जिलों में कानून व्यवस्था, केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती, संचार व्यवस्था, चुनाव के दौरान व्यय नियंत्रण एवं मतदान के पूर्व की अन्य तैयारियों की समीक्षा की। उप निर्वाचन आयुक्त ने निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षकों से भी जानकारी प्राप्त की।
भारत निर्वाचन आयोग के निदेशक (निर्वाचन व्यय) श्री विक्रम बत्रा ने सजग और सतर्क रहकर प्रभावी कार्यवाही के लिये तथा राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुगम मतदान के लिये कलेक्टरों को निर्देशित किया।
समीक्षा के दौरान संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।
राजेश दाहिमा/वीरेन्द्र सिंह गौर