राज्यपाल के जन्म दिन पर न्यू मार्केट व्यापारी संघ पुस्तकें भेंट करेगा
राज्यपाल की आगंतुकों से मुलाकात के दौरान पुस्तकें भेंट करने की अपील
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के 78वें जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर न्यू मार्केट व्यापारी संघ उन्हें पुस्तकें भेंट करेगा। राज्यपाल 20 नवम्बर, 2018 को शाम 4 बजे स्वयं न्यू मार्केट व्यापारियों की दुकानों पर जाकर उनसे पुस्तकें प्राप्त करेंगी।
राज्यपाल द्वारा प्राप्त की गई पुस्तकों को भोपाल के लगभग 800 स्कूलों को, जहां लाइब्रेरी नहीं है या जिन स्कूलों में पुस्तकों की कमी है, उन्हें वितरित की जायेंगी।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल की अपील पर पढ़े भोपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। विगत 9 अक्टूबर को भोपाल शहर के स्कूलों, महाव़िद्यालयों विश्वविद्यालयों, में आयोजित किया गया, जिसमें 2 लाख 33 हजार 576 लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड, लन्दन से अवार्ड प्राप्त हुआ था। इस कार्यक्रम की सफलता को आगे बढ़ाने तथा चिरस्थाई बनाये रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने उनसे भेंट करने आने वाले गणमान्य नागरिकों और स्वयंसंवी संस्थाओं से अपील की है कि भेंट में पुष्पगुच्छ के स्थान पर उन्हें पुस्तकें भेंट करें।
राजेंद्र सिंह राजपूत