हज के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसम्बर
हज कमेटी ऑफ इंडिया की आज हुई बैठक में हज जाने के लिये आवेदन जमा करने की तिथि को 17 नवम्बर 2018 से बढ़ाकर 12 दिसम्बर 2018 किया गया है। अब 12 दिसम्बर तक जारी किये गये पासपोर्ट के आधार पर हज के लिये आवेदन किये जा सकेंगे।
आवेदन ऑफ लाइन और ऑन लाइन जमा किये जा सकेंगे। इस संबंध में अन्य जानकारी मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी के फोन नम्बर 0755-2530139 एवं बेवसाइट www.mphajcommittee.com से प्राप्त की जा सकती है।
मुकेश मोदी