top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << 13 देशों में कार्यरत 18 सेवा निर्वाचकों को भी ई-बैलेट भेजे गये

13 देशों में कार्यरत 18 सेवा निर्वाचकों को भी ई-बैलेट भेजे गये


 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सेवा मतदाताओं का शत्-प्रतिशत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के बाद विदेशों में कार्यरत मध्यप्रदेश के निवासी, जिनके नाम मतदाता सूची में हैं, ऐसे सभी 18 मतदाताओं को ई-पोस्टल बैलेट 15 नवम्बर को भेज दिये गये हैं।

बांग्लादेश, लैबनान, श्रीलंका, इण्डोनेशिया, तजाकिस्तान, रोमानिया, डेनमार्क, पाकिस्तान, मिस्र, अमेरिका, नेपाल, सउदी अरब और जापान में निवासरत प्रदेश के सेवा मतदाता भी विधानसभा चुनाव 2018 में मतदान करेंगे। सभी सेवा मतदाताओं को ई-पोस्टल बैलेट ई-मेल के माध्यम से भेजे गये हैं। सभी ई-पोस्टल बैलेट पर बार-कोड अंकित है। संबंधित विभाग/ अधिकारी द्वारा गोपनीय पासवर्ड/पिन से ई-बैलेट पेपर डाउनलोड होंगे। सेवा मतदाता अपने पसंद के प्रत्याशी के समक्ष चिन्ह अंकित कर स्पीड पोस्ट से संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को भेजेगा। ई-पोस्टल बैलेट को स्पीड पोस्ट द्वारा नि:शुल्क भेजने की सुविधा सेवा निर्वाचकों को दी गयी है।

प्रदेश के सभी 62 हजार 172 सेवा निर्वाचकों को इलेक्ट्रॉनिकली ट्रान्समिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम के माध्यम से 230 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट जारी किये जा चुके हैं।

 

राजेश दाहिमा/अरूण राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर

Leave a reply