आयोग की विधानसभा चुनाव तैयारियों की दो दिवसीय समीक्षा सम्पन्न
भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव 2018 की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन मिन्टोहॉल भोपाल में 7 संभागों के 33 जिलों में चुनाव की तैयारियों की गहन समीक्षा की।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी.रावत़, आयुक्त द्वय श्री सुनील अरोरा तथा श्री अशोक लवासा ने विधानसभा चुनाव में स्वीप गतिविधियों, मतदान प्रतिशत, सुरक्षा व्यवस्थाओं, जांच दलों की कार्यवाही, और मतगणना के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिए। कल इंदौर में उज्जैन, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के 18 जिलों में विधानसभा निर्वाचन की गतिविधियों की आयोग ने समीक्षा की थी। भोपाल मिन्टो-हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक के प्रथम सत्र में 5 संभागों की चुनाव गतिविधियों की समीक्षा की गई दूसरे सत्र मे भोपाल और सागर संभाग की समीक्षा हुई।आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, सुगम्य, विश्वनीय नैतिक मतदान और पारदर्शी चुनाव कराने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त डॉ. संदीप सक्सेना, श्री सुदीप जैन तथा श्री चन्द्रभूषण कुमार, डायरेक्टर जनरल श्री दिलीप शर्मा तथा श्री धीरेन्द्र ओझा, प्रिंसिपल सेकेट्री श्री अनुज जयपुरिया, अपर महानिदेशक सुश्री शैफाली शरण और प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कांताराव, उपस्थित रहे।
निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावली एवं मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं, ईव्हीएम तथा व्ही.व्ही.पेट, स्वीप अभियान तथा विभिन्न प्रशिक्षण, निर्वाचन व्यय निगरानी, आदर्श आचरण संहिता का पालन, अवैधानिक गतिविधियों पर रोक , दिव्यांग मतदाता के लिए मतदान केंद्र पर सुविधा ,कानून-व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधों की जिलेवार समीक्षा की।
बैठक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री रावत आयुक्त द्वय श्री अरोरा और श्री लवासा ने मतदान एप्प, क्यूलेस मतदान एप्प, सुगम्य पोर्टल , मतदाता जागरूकता वीडियो सीडी और मतदान गाइड बुक का विमोचन किया।
राजेश दाहिमा/अरूण राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर