राज्यपाल ने म.प्र. हाइकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधिपति जस्टिस सेठ को शपथ दिलाई
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधिपति जस्टिस श्री संजय कुमार सेठ को आज सुबह 10 बजे राजभवन में पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम की कार्यवाही का संचालन मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने किया।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद श्री विवेक तनखा, पूर्व सांसद श्री रामेश्वर नीखरा, लोकायुक्त श्री नरेश कुमार गुप्ता, मुख्य सूचना आयुक्त श्री के.डी. खान, पुलिस महानिदेशक श्री व्ही. के. सिंह, प्रदेश के न्यायालयों के न्यायाधीश, विधि, प्रशासन और पुलिस विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, अधिवक्ता, पत्रकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
राजेन्द्र राजपूत