पीएम मोदी-राहुल गांधी 16 नवम्बर को मध्यप्रदेश के एक ही जिले करेगें रैलियां
भोपाल. मध्य प्रदेश की सियासी महाभारत में 16 नवंबर का दिन बड़ा होगा, क्योंकि इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक साथ शहडोल जिले में अलग-अलग सभाएं करेंगे। 16 नवंबर को जहां जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के लालपुर हवाई पट्टी में मोदी चुनावी सभा करेंगे। वहीं, शहडोल शहर में राहुल गांधी रोड शो करेंगे।
दोनों नेताओं के एक ही दिन के दौरे की खबर से विंध्य क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। लालपुर हवाई पट्टी पर होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा ने कवायद तेज कर दी है, वहीं कांग्रेस राहुल के रोड शो का चुनावी मैप तैयार करने में जुटी है। दोनों दिग्गज शहडोल की चुनावी रणभूमि में आदिवासी वोटरों को लुभाने की कोशिश करेंगे। भाजपा और कांग्रेस अपने दिग्गजों की चुनावी सभाओं के माध्यम से विंध्य और महाकौशल की विधानसभा सीटों पर असर डालना चाहते हैं।
शहडोल संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा सीटें : शहडोल संसदीय क्षेत्र 8 विधानसभा सीटें हैं। जबकि 16 लाख से अधिक मतदाता शामिल हैं। इस क्षेत्र में शहडोल, उमरिया, अनूपपुर और कटनी जिले शामिल है। इनमें 7 सीटें आरक्षित वर्ग की हैं। ऐसे में दोनों नेताओं की सभाओं के केंद्र में जनजातीय समुदाय और उनके मुद्दे होंगे। शहडोल संसदीय क्षेत्र में विंध्य और महाकौशल दोनों का क्षेत्र आता है।
मोदी पांच दिन रहेंगे प्रदेश के दौरे पर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 25 नवंबर के बीच पांच दिन प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे में मोदी दस जगह सभाओं को संबोधित करेंगे। हर सभा में 40 सीटों पर प्रभाव छोड़ने की कोशिश भाजपा की होगी। इस तरह करीब 200 सीटों पर पीएम मोदी की सभाओं के असर की उम्मीद भाजपा लगा रही है।
परंपरागत आदिवासी अंचल की सीटों को साधेंगे राहुल गांधी : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर के बाद अब कांग्रेस के परंपरागत आदिवासी अंचल की सीटों पर जनसभाओं को संबोधित करने जा रहे हैं। राहुल गांधी 16 तारीख को बुंदेलखंड, महाकौशल और विंध्य में चार सभाओं को संबोधित करने आ रहे हैं। राहुल के दौरे की शुरुआत सागर जिले की देवरी विधानसभा से हो रही है। राहुल इस सभा से बुंदेलखंड के पांच जिलों की 28 सीटों को साधेंगे। इसके बाद वह महाकौशल में बालाघाट तथा विंध्य के शहडोल में सभा को संबोधित करेंगे।
16 से मोदी का हर दूसरे दिन एमपी दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर से हर दूसरे दिन मप्र दौरे पर रहेंगे। रोज मोदी प्रदेश के दो छोर पर दो सभाएं करेंगे। भाजपा की रणनीति है कि हर सभा के जरिए करीब 20 सीटों पर प्रभाव डाला जाए।
16 नवंबर- ग्वालियर और शहडोल में सभा
18 नवंबर- छिंदवाड़ा और सांवेर (इंदौर) में सभा
20 नवंबर- झाबुआ व रीवा
23 नवंबर- मंदसौर-छतरपुर
25 नवंबर- विदिशा और जबलपुर में सभा।