top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 12 नवम्बर को

नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 12 नवम्बर को


विधानसभा निर्वाचन 2018 में प्रदेश के सभी 230 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2 नवम्बर से 9 नवम्बर, 2018 तक 4 हजार 157 नामांकन-पत्र जमा हुए। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 12 नवम्बर को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा की जायेगी।

नामांकन-पत्र की संवीक्षा के समय अभ्यर्थी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता, प्रत्येक अभ्यर्थी का एक प्रस्तावक और प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा लिखित में सम्यक रूप से प्राधिकृत एक और व्यक्ति उपस्थित रह सकता है। रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा एक-एक करके नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जावेगी तथा पारदर्शिता के लिये संवीक्षा की वीडियोग्राफी भी होगी।

नामांकन-पत्र पर आक्षेप किये जाने पर रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा इसके बारे में निर्णय से पूर्व संक्षिप्त जांच होगी और नामांकन-पत्र को विधिमान्य या अमान्य बताना होगा।

यदि किसी अभ्यर्थी के नामांकन-पत्र पर आक्षेप किया गया है तो आक्षेप के खण्डन के लिये अभ्यर्थी द्वारा समय के लिये आवेदन करने पर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अगले दिवस 11 बजे तक आक्षेप की सुनवाई हेतु स्थगित करेगा।

 

राजेश दाहिमा/वीरेन्द्र सिंह गौर

Leave a reply