top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मप्र, छत्‍तीसगढ सहित 5 राज्‍यों के लिए एग्जिट पोल पर 7 दिसंबर तक चुनाव अयोग ने लगाया प्रतिबंध

मप्र, छत्‍तीसगढ सहित 5 राज्‍यों के लिए एग्जिट पोल पर 7 दिसंबर तक चुनाव अयोग ने लगाया प्रतिबंध



 चुनाव आयोग ने करीब एक महीने तक न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल दिखाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह बैन 12 नवंबर को सुबह 7 बजे से 7 दिसंबर को शाम 5.30 बजे तक रहेगा। इस दौरान प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर एग्जिट पोल संबंधी कोई भी खबर प्रसारित नहीं की जा सकेगी। छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर, मध्यप्रदेश-मिजोरम में 28, राजस्थान-तेलंगाना में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। 
 
चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल पर बैन रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल एक्ट 1951 के तहत लगाया है। इसके मुताबिक, वोटिंग शुरू होने से लेकर मतदान खत्म होने के आधे घंटे बाद तक एग्जिट पोल नहीं दिखाया जा सकेगा।

चुनाव आयोग का प्रस्ताव लंबित
चुनाव आयोग ने प्रस्ताव दिया था कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में नामांकन की तारीख से लेकर अंतिम चरण के मतदान तक इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में ओपिनियन पोल से संबंधित कोई खबर नहीं दिखाई जानी चाहिए। हालांकि सरकार ने अभी तक इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है।

Leave a reply