मतदान के दिन वोट अवश्य करें - मुख्य सचिव श्री सिंह
मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि सभी लोग मतदान के दिन 28 नवम्बर को अपना मतदान करने के लिये अपने घर से बाहर निकल कर मतदान केन्द्र जाएं और मतदान अवश्य करें। श्री सिंह आज 'फेस्टिवल आफ डेमोक्रेसी' के अवसर पर शौर्य स्मारक में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में उपस्थित श्रोताओं को सम्बोधित कर रहे थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में फ्यूजन बैंड इंडियन आशियन द्वारा मतदान के लिये आमजन को प्रेरित करने संबंधी प्रस्तुतियां दी गयी। उज्जैन के व्यंग्य कलाकार श्री हिमांशु बवंडर तथा स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से आमजन को मतदान के महापर्व में अपना योगदान देने का आग्रह किया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में स्वीप गतिविधि के संदर्भ में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव, आयुक्त जनसम्पर्क श्री पी नरहरि, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास नरवाल, आई.जी. भोपाल रेंज श्री जयदीप प्रसाद, कलेक्टर भोपाल श्री सुदाम खाड़े सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद जन समूह ने मतदान के लिये प्रेरित करने संबंधी सांस्कृतिक प्रस्तुतियो का आनंद उठाया।
राजेश दाहिमा/ अरूण राठौर