सिनमाघरों की हड़ताल हुई खत्म, दर्शकों को देखने मिलेगी नई फिल्में
भोपाल/इंदौर . मनोरंजन कर के विरोध में पूरे प्रदेश में सिनेमाघरों में चल रही हड़ताल बुधवार को खत्म हो गई। फिल्म प्रोड्यूसर्स फिल्में रिलीज करने के लिए तैयार हो गए। शाम को लव यात्री जैसी कुछ पुरानी फिल्मों के रिलीज आर्डर भी जारी हो गए, जो गुरुवार को इंदौर के वेलोसिटी सहित कुछ थियेटर्स में रिलीज होगी।
वहीं गुरुवार शाम को शुक्रवार को रिलीज होने वाली नई फिल्मों के रिलीज आर्डर जारी हो जाएंगे और करीब एक महीने बाद प्रदेश में नई फिल्में रिलीज हो सकेंगी। बड़े मल्टीप्लेक्स ग्रुप और प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव की साथ बैठक हुई, जिसमें मल्टीप्लेक्स ग्रुप को समझाइश दी गई कि आचार संहिता के चलते अभी मनोरंजन कर पर फैसला संभव नहीं है, इसलिए अभी फिल्म रिलीज आर्डर ना रोकें। इसके बाद सभी बड़े ग्रुप्स और मुंबई के प्रोड्यूसर्स ने फिल्म रिलीज करने की मंजूरी दे दी।