top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << पंडोखर सरकार ने दिया चुनावी पार्टी का गठन कर प्रत्‍याशी मैदान में उतारने का ऐलान

पंडोखर सरकार ने दिया चुनावी पार्टी का गठन कर प्रत्‍याशी मैदान में उतारने का ऐलान



दतिया। जिले के पंडोखर धाम के गृहस्थ संत गुरुशरण शर्मा पंडोखर महाराज ने अपनी राजनीतिक पार्टी का गठन कर मप्र के विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को भोपाल में संत गुरुशरण शर्मा ने अपने नए राजनीतिक दल सांझी विरासत पार्टी की घोषणा की।

उन्होंने प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में पाप चल रहे है, भ्रष्टाचार हो रहा है। साधु संतों का अपमान, माता बहनों की इज्जत से खिलवाड़, युवा शक्ति का अपमान, आरक्षण खत्म करने को मंच से माई के लाल बोला जा रहा है । एक शासक द्वारा इस तरह समाज में भेद करना ठीक नहीं है। शासक का कर्तव्य है कि वह एक दृष्टि से समाज को देखे। मेरी तो मां है इसलिए मैं माई का लाल हूं। अब देखना है कि यह माई के लाल क्या करते है।

उन्होंने कहा कि साधु-संतों का काम सनातन समय से प्रवचन करना समाज को मार्गदर्शन देना,दिशा देना रहा है। हम राजनीति में अपेक्षा नहीं रखते है। प्रदेश खुशहाल हो, माता बहनों की सुरक्षा हो, साधु संतों का सम्मान हो, गौ माता की रक्षा हो, प्रदेश में एक नजर से देखने व व्यवहार करने की व्यवस्था लागू हो ऐसा शासन स्थापित करने के लिए समान विचारधारा के संगठनों सपाक्स व अन्य दलों से बात चल रही है दो दिन में नया मंच बन जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं, महिलाओं, साधु-संतों एवं आम आदमी के आत्मसम्मान की रक्षा एवं प्रदेश के चहुमुखी विकास तथा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने, किसान को उसकी मेहनत का पूरा हक, बेरोजगारी की समस्या को दूर करना, महिलाओं की सुरक्षा और भय, भूख और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देना हमारी पार्टी की प्राथमिकता है।

उनके अनुसार पार्टी हर वर्ग के उन लोगों से अपील करती है जिनमें लड़ने और जीतने की क्षमता है वो सांझी विरासत पार्टी से संपर्क कर सकते हैं। ताकि हम सब मिलकर प्रदेश को एक नई दिशा दे सके । सांझी विरासत पार्टी अपने प्रत्याशी कई सीटों पर उतारेगी। इसके लिए साफ सुथरी छवि के चेहरों की तलाश जारी है।

इस अवसर पर सांझी विरासत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शर्मा दिल्ली, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा इंदौर, महासचिव राकेश चतुर्वेदी भोपाल, प्रवक्ता मुकेश कु मार गुप्ता सागर, संगठन मंत्री ओम प्रकाश पटेल बालाघाट, कोषाध्यक्ष संध्या रमेश मिश्रा भोपाल, अशोक मंडलेकर बालाघाट, महेश कुमार खरे निवाड़ी, शिवम उपाध्याय भिण्ड, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष उमा राठौर,श्रद्धा पांडे एवं सुषमा शर्मा आदि उपस्थित रहे। पंडोखर सरकार वर्तमान में दतिया जिले की जनपद पंचायत भांडेर में उपाध्यक्ष हैं। वह ग्राम पंचायत पंडोखर में उप सरपंच भी रह चुके हैं।

Leave a reply