विधानसभा चुनाव में निगरानी के लिये 360 प्रेक्षक नियुक्त
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2018 के लिये भारत निर्वाचन आयोग ने प्रेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। राज्य में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी और आदर्श आचरण संहिता के साथ चुनाव कराने के लिये 360 प्रेक्षकों को तैनात किया गया है। इनमें सामान्य प्रेक्षक 198, पुलिस प्रेक्षक 35 और निर्वाचन व्यय प्रेक्षक के रूप में 127 अधिकारियों को नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त तीन अभिगम्य प्रेक्षक भी आयोग द्वारा तैनात किये गये है।
नाम निर्देशन के अंतिम दिन 9 नवम्बर के पूर्व सभी प्रेक्षक उन्हें आवंटित विधान सभाओं में पहुँच जायेंगे। सभी प्रेक्षकों को स्थानीय सम्पर्क नम्बर उपलब्ध कराये जायेगें। जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा सभी राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों को प्रेक्षकों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जायेंगी।
राजेश दाहिमा/अरूण राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर