भिंड-कोटा पैसेंजर का इंजन बिना डिब्बों के आधा किलोमीटर दौड़ा
शिवपुरी। ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर आए दिन सवाल खड़े हो रहे हैं, इसके बावजूद महकमे पर लापरवाही हावी है। ऐसा ही मामला रविवार सुबह लुकवासा स्टेशन पर सामने आया, जहां 59821 भिंड कोटा पैसेंजर लुकवासा स्टेशन से ग्वालियर की ओर चली तो इंजन की पावर कपलिंग टूट गई।
ट्रेन के डिब्बे ट्रैक पर खड़े रह गए और इंजन आगे निकल गया। इसके बाद पीछे के डिब्बे के गार्ड ने वॉकी टॉकी से इंजन के चालक को इसकी सूचना दी। आधा किमी आगे जा चुके इंजन को चालक स्टेशन पर लाया और उसके बाद चालक और अन्य लोगों ने नायलॉन की रस्सी से पावर कपलिंग का लॉक जोड़ दिया और ट्रेन को आगे रवाना कर दिया। इस दौरान ट्रेन करीब 1 घंटे तक लुकवासा स्टेशन पर खड़ी रही।
एक घंटे लुकवासा स्टेशन पर खेड रहे डिब्बे
इंजन ट्रैक पर आगे निकल गया था और डिब्बे पटरी पर खड़े रह गए थे। इसके बाद गार्ड ने चालक को मैसेज किया। इंजन को चालक ट्रैक पर लेकर आया। फिर पावर कपलिंग को जोड़ा गया। इस दौरान करीब एक घंटे का समय लगा, जिससे यात्री परेशान हुए।
नायलॉन की रस्सी से जोड़ा कपलिंग को
पॉवर कपलिंग का नक्का टूट गया था। उसके बाद इसे सही भी नहीं किया गया, बल्कि इसे नायलॉन की रस्सी से जोड़ा गया। उसके बाद ट्रेन आगे रवाना हुई।
यह बोले अधिकारी
पॉवर कपलिंग टूट गई थी। उसका सरिया निकल गया था, जिसके कारण ट्रेन लुकवासा स्टेशन पर खड़ी रही। बाद में उसे जोड़कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया था।
उमेश मिश्रा, स्टेशन मास्टर शिवपुरी