कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, पुलिस गिरफ्तार कर थमाया नोटिस
दतिया। प्रसिद्ध कथावाचक एवं अखंड भारत मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवकीनंदन ठाकु र को रविवार शाम पीतांबरा पीठ मंदिर के बाहर से पुलिस ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर शाम पांच बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस देवकीनंदन को कोतवाली थाना ले गई।
यहां 30 मिनट बाद धारा 188 के तहत नोटिस देकर उन्हें छोड़ दिया गया। इससे पहले देवकीनंदन के समर्थकों के विरोध करने रिटर्निंग अफसर अतेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि झंडे लगे वाहनों के काफिले के साथ आना धारा 144 का उल्लंघन है। इसलिए देवकीनंदन को गिरफ्तार किया जाएगा।
इस बहस के बीच शाम करीब 5 बजे देवकीनंदन को गिरफ्तार कर लिया गया। रिहा होने के बाद देवकीनंदन ने कहा कि वह पीठ पर मां बगुलामुखी के दर्शन करने आए हैं। वह कोई राजनीतिक दल नहीं हैं, जो अनुमति लेनी पड़े। गौरतलब है कि एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध के कारण चर्चा में आए देवकीनंदन रविवार को शक्तिपीठ पीतांबरा मंदिर पर मां बगुलामुखी के दर्शन व पूजा अर्चना करने वाहनों के काफिले के साथ दतिया पहुंचे थे।
चूंकि विधानसभा चुनाव के कारण जिले में लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता के कारण बिना रिटनिर्ग अफसर से अनुमति लिए झंडे लगी गाड़ियों के काफिले के साथ पीठ पर पहुंचने को देवकीनंदन व उनके 18 समर्थकों के विरुद्ध मामला दर्ज कि या गया है। देवकीनंदन के काफिले में शामिल 3 फोरव्हीलर वाहन और 4 टू-व्हीलर वाहन चालकों को भी धारा 144 के तहत नोटिस जारी किए हैं।