पर्यावरण बचाने के लिये राजनैतिक दल ईको फ्रेंडली प्रचार-प्रसार करें
उज्जैन । भारत निर्वाचन आयोग की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने समस्त राजनैतिक दल के प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का अनिवार्य रूप से पालन करने हेतु कहा है। कलेक्टर ने सभी राजनैतिक दल से अनुरोध किया है कि पर्यावरण बचाने के लिये भी अपना योगदान दें और इस बार विधानसभा चुनाव में इको फ्रेंडली प्रचार-प्रसार करें।