top header advertisement
Home - उज्जैन << निगम द्वारा सिंधी कॉलोनी से अवैध गुमटियां एवं अतिक्रमण हटाया गया

निगम द्वारा सिंधी कॉलोनी से अवैध गुमटियां एवं अतिक्रमण हटाया गया


उज्जैन- नगर निगम द्वारा शुक्रवार को अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई जिसके क्रम में सिंधी कॉलोनी के समय शिवा पेंटर की दुकान पर बने ओटले को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया एवं गुमटी के 2 फीट अवैध हिस्से को वेल्डिंग मशीन से काटा गया उक्त कार्रवाई निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार टीएल बैठक में प्राप्त निर्देश के क्रम में की गई उक्त कार्रवाई सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन के निर्देश अनुसार गैंग प्रभारी श्री योगेश गोडाले एवं नगर निगम रिमूवल गैंग द्वारा पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में की गई इसी के साथ गैंग प्रभारी श्री मोनू थनवार एवं मनीष बाली द्वारा अपने-अपने जोन अंतर्गत जिसमें हरसिद्धि पाल से शेर चौराहा,चार धाम मार्ग एवं दौलतगंज सब्जी मंडी,गोकुल चौराहे से अवैध ठेले एवं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई

Leave a reply