top header advertisement
Home - उज्जैन << रैपर पैराडॉक्स भस्म आरती में हुए शामिल

रैपर पैराडॉक्स भस्म आरती में हुए शामिल


श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुक्रवार तड़के रैपर पैराडॉक्स (तनिष्क) ने बाबा महाकाल के दर्शन किए और भस्म आरती में भाग लिया। उन्होंने करीब दो घंटे तक भस्म आरती में बैठकर बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद देहरी से दर्शन कर पूजन किया, जिसे यश पुजारी ने संपन्न करवाया।

पैराडॉक्स युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय रैपर हैं। उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां दर्शन और पूजा बहुत सुलभ हैं। उनके माता-पिता को भी बेहद अच्छे तरीके से आशीर्वाद मिला। उन्होंने मंदिर की प्रशंसा करते हुए इसे एक अद्भुत अनुभव बताया।

Leave a reply