स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन में उज्जैन संभाग पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर
उज्जैन- संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन में उज्जैन संभाग पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। संभाग के समस्त जिलों के गांव में स्वामित्व निर्धारण कर लगभग शत प्रतिशत हितग्राहियों को पट्टे प्रदाय कर दिए गए हैं। इससे अब कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसके पास आवासीय पट्टा न हो। हर सम्पत्ति की जानकारी आरओआर में दर्ज कर ली गई है। संभाग के समस्त जिलों के लगभग 5281 ग्रामों में आबादी का ड्रोन सर्वेक्षण कर 11 लाख 47 हजार 587 भूखण्ड के धारकों को स्वामित्व का अधिकारी दिया गया है। उनका क्षेत्रफल लगभग 13, 23, 95, 458 स्क्वेयर मीटर है और इसका बाजार मूल्य लगभग 14 हजार करोड़ रूपये हैं। उज्जैन संभाग में वर्तमान में 99.52 प्रतिशत आबादी ग्रामों का पंजीयन आरसीएमएस पोर्टल पर पूर्ण हो चुका है। संभाग के नीमच जिले में 3 और मंदसौर जिले में मात्र 6 प्रकरण शेष है। इसके पश्चात उज्जैन संभाग स्वामित्व निर्धारण में शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा।