प्रयागराज महाकुंभ की स्टडी कर लौटा अधिकारियों का दल
उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ कुंभ के लिए मध्य प्रदेश के 15 सीनियर अफसरों की टीम प्रयागराज संगम में यूपी के अधिकारियों के साथ स्टडी कर लौटी है। यह अध्ययन तीन साल बाद उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ के लिए किया गया।
शुक्रवार को उज्जैन एसपी और कलेक्टर के साथ अन्य अधिकारियों का एक दल भी प्रयागराज पहुंचा। अधिकारियों ने प्रयागराज की डिजास्टर टीम, वॉच टावर, हैदराबाद में प्रशिक्षित 200 गोताखोर, रिवर पुलिस, और उज्जैन में "होल्ड एरिया" बनाने पर चर्चा की।
प्रयागराज कुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए की गई क्राउड मैनेजमेंट और अन्य व्यवस्थाओं का अध्ययन करने के लिए मध्य प्रदेश के 15 सदस्यीय दल ने तीन दिन तक वहां वीडियो, फोटो, और अन्य दस्तावेजों के जरिए जानकारी ली।
मध्य प्रदेश की टीम लीड करने की जिम्मेदारी एडीजी रैंक के सीनियर आईपीएस अफसर उमेश जोगा को दी गई है। टीम में उज्जैन संभाग के कमिश्नर संजय गुप्ता, डीआईजी उज्जैन नवनीत भसीन, और डीआईजी पीएचक्यू तरुण नायक ने इंटेलिजेंस व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
एसपी राहुल लोढ़ा ने रेलवे से जुड़ी व्यवस्थाओं का अध्ययन किया। इसके अलावा, आईपीएस हितेश चौधरी, एएसपी साइबर सेल उज्जैन, उदय सीओ संदीप सोनी और अन्य अधिकारी भी शामिल थे।