top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रतिबंध के बाद भी भगवान महाकाल का सुरक्षा घेरा तोड़कर युवक ने शिवलिंग को किया स्पर्श आमश्रद्धालु के गर्भगृह में प्रवेश को लेकर लापरवाह कर्मचारियों पर मंदिर समिति करने जा रही कड़ी कार्रवाई, युवक को किया पुलिस के हवाले

प्रतिबंध के बाद भी भगवान महाकाल का सुरक्षा घेरा तोड़कर युवक ने शिवलिंग को किया स्पर्श आमश्रद्धालु के गर्भगृह में प्रवेश को लेकर लापरवाह कर्मचारियों पर मंदिर समिति करने जा रही कड़ी कार्रवाई, युवक को किया पुलिस के हवाले


उज्जैन - प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिवलिंग क्षरण को लेकर आमजनों के प्रवेश और शिव लिंग को छूने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है। बावजूद इसके सोमवार को एक युवक बगैर किसी अनुमति के गर्भगृह में प्रवेश कर गया। युवक को यूं अचानक गर्भगृह के भीतर देखकर मंदिर के पुजारी और ड्यूटी पर तैनात मंदिर के कर्मचारी हड़बड़ा गए। हालांकि उन्होंने युवक को पकड़कर तत्काल ही गर्भगृह से बाहर निकाला और उसे पकड़कर महाकाल थाना पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन इस घटना ने फिर से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। इस बड़ी चूक की जानकारी मिलते ही मंदिर के प्रभारी प्रशासक अनुकूल जैन ने लापरवाही बरतने वाले मंदिर के दो कर्मचारियों को नोटिस जारी किया और गर्भ गृह के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात क्रिस्टल कंपनी के दो गाडर््स को सेवा से हटाने के लिए पत्र लिखा है। 
      दरअसल ये घटना सोमवार सुबह 8 बजकर 24 मिनट की है। मंदिर में पूजन चल रहा था, इसी दौरान वहां महामंडलेश्वर दर्शनों के लिए पहुंचे थे। इसी बीच उनके बाहर आते ही वो युवक अचानक गर्भगृह में प्रवेश कर गया और शिव लिंग को स्पर्श करते हुए नमन किया। जिसके बाद वहां उपस्थित पुजारी ने उसे देखा और कर्मचारियों से कहकर बाहर निकलवाया। मंदिर समिति की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत पर युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मंदिर प्रशासक अनुकूल जैन ने इस लापरवाही के लिए गर्भगृह निरीक्षक कमल जोशी और नंदी हॉल प्रभारी प्रहलाद भास्कर को नोटिस जारी किया है, साथ ही क्रिस्टल कंपनी के गाडर््स सोहन डाबी और अंकित को सेवा से बर्खास्त करने के लिए कंपनी को पत्र लिखा है।
आपको बता दें कि बीते दो साल से महाकाल मंदिर में आम दर्शनार्थियों का गर्भगृह में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। हालांकि इस बीच कई राजनेता ने इस नियम को ताक पर रखकर गर्भगृह में प्रवेश कर चूके हैं, लेकिन उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। नियम तोड़ने वालों में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सांसद पुत्र श्रीकांत शिंदे, तेलगुदेशम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पट्टाभिराम कोमारेड्डी, सहित मध्यप्रदेश के नेताओं के नाम शामिल हैं।

Leave a reply