तिल चतुर्थी पर गणेश मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
उज्जैन के माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर शुक्रवार को गणेशजी की आराधना कर चतुर्थी का व्रत सौभाग्य और संतान की लंबी उम्र की कामना से किया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर, प्रसिद्ध श्री चिंतामन गणेश मंदिर, बड़ा गणेश मंदिर के साथ ही शहर के अन्य गणपति मंदिरों में भी अभिषेक पूजन,अनुष्ठान, आरती व महाप्रसादी के आयोजन किए गए है।
साल में 12 संकष्टी चतुर्थी आती है, इनमें माघ मास की संकष्टी चतुर्थी को विशेष माना जाता है। इस दिन भगवान को गुड़ व तिल्ली का तिलकुट्टा चढ़ाने का विशेष महत्व है। शहर के प्रसिद्ध श्री गणेश मंदिरों में चतुर्थी पर आकर्षक साज-सज्जा की गई है।
वहीं भगवान का अभिषेक-पूजन कर श्रृंगार किया गया। चतुर्थी पर भगवान गणेश के दर्शन मात्र से ही सारे कार्य सम्पन्न हो जाते है। यही कारण है कि श्री गणेश मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ रही।
दोपहर तक श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत विनीत गिरी महाराज, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, मंदिर समिति सदस्य प्रदीप गुरु ने भी भगवान श्री गणेश का पूजन अर्चन किया।