top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं में राष्ट्रीयता भाव जगाना होगा। श्री विभाष उपाध्याय

स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं में राष्ट्रीयता भाव जगाना होगा। श्री विभाष उपाध्याय


उज्जैन- शनिवार को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला उज्जैन एवं श्री गुरू सांदीपनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में श्री स्वामी विवेकानंद जयंती व्याख्यानमाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।व्याख्यानमाला कार्यक्रम में विभाष उपाध्याय पूर्व उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद डॉ. गोविन्द गंधे निदेशक कालिदास अकादमी, श्री संजय अग्रवाल जिला अध्यक्ष, श्री मुकेश यादव उपाध्यक्ष, श्री जगदीश पांचाल, डॉ. चन्द्रेश आरेकर गु्रप डायरेक्टर, श्री आशुतोष मीणा, डायरेक्टर श्री गुरू सांदीपनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, श्री शिवप्रसाद मालवीय संभाग समन्वयक की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया। मंचासीन अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को संबोधित किया। अतिथि उद्बोधन के पश्चात मुख्य वक्ता डॉ.गोविन्द गंधे द्वारा स्वामी जी के जीवन पर आधारित रोचक कथाओं को बताते हुए आज के परिपेक्ष्य में युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी से सीखने की आवश्यकता है आपने शिकागो सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए बताया कि उनके भाषण से पूरा सभाकक्ष प्रभावित हुआ साथ ही स्वामी जी ने आध्यात्मिक चिंतन पर भी विशेष बल दिया। श्री विभाष उपाध्याय जी ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कहा कि युवाओं को पूरे मनोयोग से कार्य करने की आवश्यकता है साथ ही स्वामी जी ने जो आदर्श स्थापित किए है उनको जीवन में चरितार्थ करते हुए अपने जीवन को सार्थक बनाना है। आज के युग में स्वामी जी के विचारों की महति आवश्यता प्रतित हो रही है। इन विचारों से ही आज का युवा वर्ग अपने जीवन को आध्यात्मिक, सामाजिक, धार्मिकता के आधार पर अपने आने वाले भविष्य को सुरक्षित कर सकेगा। श्री शिवप्रसाद मालवीय, संभाग समन्वयक, जन अभियान परिषद द्वारा कार्यक्रम की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परिषद् के माध्यम से महापुरूषों की जन्म जयंतियाँ पूरे प्रदेश भर में मनायी जा रही है उसी क्रम में आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनायी जा रही है। व्याख्यान माला में श्री जय दीक्षित जिला समन्वयक, जनअभियान परिषद्, श्री अरूण व्यास विकासखण्ड समन्वयक, श्री विपिन धाकड़, प्रोफेशर हितेश पाण्डेय डीन एडमिन, प्रोफेशर संदीप जोशी, डीन एकेडमिक, प्रोफेसर राशि सक्सेना, श्री आशिष गुर्जर, श्री कमलेश नरवरिया, श्री राजेश रावल, श्री सुनिल बारोड, करूणा सितोले, श्री विजय शर्मा एवं परषिद नवांकुर परामर्शदाताओं, शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गान कि किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीता तोमर ने किया एवं आभार श्री गुरू सांदीपनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर श्री आशुतोष जी मीणा ने माना।

Leave a reply