गैस सिलेंडर से भरा ट्रक ब्रेक फैल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया, हादसा घट्टिया के पास हुआ
उज्जैन- गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया। हादसा घट्टिया के पास हुआ। इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट के पास गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही की गैस सिलेंडर में सड़क पर गिरने के बाद विस्फोट नहीं हुआ। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घट्टिया-नजरपुर के बीच इंडियन ऑयल का सिलेंडर रिफिल करने का बड़ा बॉटलिंग प्लांट है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक के ब्रेक फैल होने के कारण हुआ। ब्रेक फैल होने के कारण ड्राइवर ने वहां बने चबूतरे पर ट्रक चढ़ा दिया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।