top header advertisement
Home - उज्जैन << पशु चिकित्सक से मारपीट करने वाले पकड़ाए

पशु चिकित्सक से मारपीट करने वाले पकड़ाए


तीन दिन पहले बीमार गाय का इलाज करने गए पशु चिकित्सक के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि पशु चिकित्सक डॉ. रिकेश वर्मा के देरी से पहुंचने पर 6 लोगों ने डॉक्टर को सबक सिखाने की योजना बनाई थी। आरोपियों ने डॉक्टर को गाय के बीमार होने की सूचना देकर बुलाया और मारपीट के बाद फरार हो गए।

15 जनवरी 2025 को नगर निगम कंट्रोल रूम उज्जैन से प्राप्त सूचना पर डॉ. रिंकेश अपनी टीम के साथ बीमार गाय के इलाज के लिए अशोक नगर गए थे। अशोकनगर पर बीमार गाय की तलाश करने पर गाय नहीं मिली। इसके बाद सूचना दाता मोबाइल पर सम्पर्क किया गया। बताया कि गाय पीजीबीटी कॉलेज ग्राउंड के पास है। जब टीम पहुंची तो वहां भी कोई गाय नहीं मिली। इसी वक्त दो अज्ञात लड़कों ने डॉक्टर की कार को टक्कर मार दी। वे मारपीट करने लगे। यहीं नहीं पास में खड़े उनके और 2 साथियों ने भी मारपीट की।

Leave a reply