मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर के माध्यम से सामाजिक सरोकार के कार्यों को जनता के बीच लाकर लाभ पहुंचाया जा रहा है - निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव वार्ड क्रमांक 20 एवं 51 में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर
उज्जैन- मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर के अंतर्गत शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 20 स्थित ओसवाल जैन धर्मशाला एवं वार्ड क्रमांक 51 विजयवर्गीय धर्मशाला पर शिविर आयोजित किया गया। वार्ड क्रमांक 51 में आयोजित शिविर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती आशिमा गौरव सेंगर की उपस्थिति में आयोजित हुआ। निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा शिविर में उपस्थित नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर सामाजिक सरोकार के कार्यों को जनता से सीधे प्रत्यक्ष रूप से जोड़ता है सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाना ही इन शिविरों का लक्ष्य है जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विधायक थे तभी से आपका विधायक आपके द्वार के माध्यम से आप सभी नागरिकों एवं हितग्राहियों के बीच पहुंचकर नागरिकों की समस्याओं का समाधान करते थे इसीलिए आज भी जब वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री है तो उज्जैन शहर के नागरिकों एवं हितग्राहियों की चिंता लेते हुए यह शिविर आपके बीच लाए हैं, विकसित एवं आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने के लिए आपके मुख्यमंत्री लगातार चहूं और विकास करते हुए कार्य कर रहे हैं इसलिए इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लिया जाए। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 20 में शिविर का आयोजन क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा की उपस्थिति में आयोजित हुआ। शिविर में शासन की योजनाओं के लाभ एवं नामांतरण के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को वितरित किए गए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री परेश कुलकर्णी, श्री अजय तिवारी, नगर उपाध्यक्ष श्री मुकेश यादव, श्री जगदीश पांचाल, उपायुक्त श्रीमती आरती खेडेकर, सर्वश्री हितेश नागदेव, पवन पांडे, राजकुमार बंसीवाल, मुकेश शर्मा, सुनील विजयवर्गीय, सचिन गौसर, श्रीमती प्रतीक्षा षर्मा एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे