top header advertisement
Home - उज्जैन << भजन संध्या एवं ध्यान शिविर में 500 से अधिक लोगों ने किया आत्म साक्षात्कार

भजन संध्या एवं ध्यान शिविर में 500 से अधिक लोगों ने किया आत्म साक्षात्कार


 
उज्जैन। तनाव, अधिक कार्य, मानसिक थकान से मात्र कुछ मिनिट के मेडिटेशन से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से माधव कॉलेज में भव्य भजन संध्या एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें यमुनानगर से आए सहज भजन गायक डॉ. राजेश यूनिवर्स ने सुमधुर भजन सुनाए। 
शिविर में माताजी निर्मलादेवीजी की असीम कृपा से 500 से अधिक लोगों ने आत्म साक्षात्कार पाया तथा श्री माताजी निर्मला देवी द्वारा शुरू किए गए सहज योग ध्यान विधि से स्व ध्यान किया। साधक देर रात तक झूमते रहे। शिविर में उज्जैन के अलावा इंदौर, नागदा, रतलाम, देवास सहित प्रदेशभर के सहजयोगी शामिल हुए। सहज योग विश्व के 150 देशों में चल रहा है जो बहुत ही सरलता से किया जाता है जिसमें चक्र नाड़ियो का शुद्धिकरण होता है।

Leave a reply