ठहाका पंचायत में छूटे हंसी के फव्वारे
ठहाका परिवार ने सांदीपनि चौराहे पर किया आयोजन-आमजन तथा मजदूरों को कराया चाय-पोहे का नाश्ता
उज्जैन। भाग दौड़ भरी व्यस्ततम जिंदगी में हंसाने गुदगुदाने के लिए ठहाका सम्मेलन परिवार द्वारा ‘ठहाका पंचायत’ का आयोजन किया। सांदीपनि चौराहे पर रविवार को आयोजित इस पोहा पंचायत में वहां मौजूद हर आम जन को अल सुबह चाय के साथ पोहे का नाश्ता कराया साथ ही मनोरंजन के साथ हंसी के फव्वारे भी छोड़े गए।
संस्था प्रमुख डॉ. महेन्द्र यादव ने बताया कि सुबह से शाम तक सांदीपनि चौराहे पर सैकड़ो महिला-पुरुषों का आवागमन होता है जिनमें कईयों पर कार्य के साथ मानसिक तनाव भी रहता है। आमजन को तनाव मुक्त करने के उद्देश्य से ठहाका परिवार ने पोहा पंचायत का आयोजन कर अल सुबह से मौजूद दर्शकों एवं मजदूर वर्ग को हंसाने का काम किया। इस मौके पर ठहाका सम्मेलन संयोजक डॉ. महेंद्र यादव, हरिसिंह यादव, ललित लुल्ला, अमित भटनागर, आशीष खंडेलवाल, राजेश श्रीवास, महेन्द्र सेन ,सफदर बैग, सलीम भाई गैस वाले, संजय शर्मा, सत्यार्थ तिवारी, अमित नीमा, गोविन्द चांदवानी, मनोज तारानि, मुनव्वर बैग, मक़सूद पठान, संध्या गरवाल, सपना सैन, सिया ठाकुर, प्रदीप सूद, अतर आलम, जहीर खान, मयूर शर्मा, मयूर चावण्ड, कपिल खत्री, सिद्धि विनायक, निखिल धवल, अर्जुन गेहलोत सहित समस्त ठहाका परिवार के सदस्य मौजूद थे। महेन्द्र यादव ने बताया ठहाका सम्मेलन परिवार के नाम से फेसबुक पर एक ग्रुप बनाया है, जिसमें पिछले 22 दिनों में 65000 से अधिक सदस्य बन चुके हैं। संस्था द्वारा आमजन से अपील की जा रही हैं ज्यादा से ज्यादा लोग फेसबुक ग्रुप से जुड़ कर ठहाका सम्मेलन परिवार के सदस्य बने।