top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री मां छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर की साधारण सभा में किया सम्मान

श्री मां छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर की साधारण सभा में किया सम्मान


 

उज्जैन। श्री मां छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर समिति की साधारण सभा एवं नवरात्रि मिलन समारोह का आयोजन रविवार को हुआ। जिसमें समिति के लगभग 800 सदस्यों की उपस्थिति में मंदिर में निर्मित हो रही भोजनशाला में सहयोग करने वालों के साथ मंदिर विकास में भागीदारी निभाने वालों का सम्मान किया गया। 
मंदिर के मानसेवी सदस्य शरद चौबे एवं सुनील चौबे के अनुसार सम्मान समारोह का आयोजन शांति पैलेस में किया गया जिसमें लगभग 800 सदस्यों का अपर्णा पहना कर सम्मान किया गया। साथ ही भोजनशाला निर्माण में विशेष सहयोग देने वाले उर्जा मंत्री पारस जैन, शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय, एल्डरमेन राजेश शर्मा एवं समाजसेवी हरि सिंह यादव का सम्मान किया गया। साथ ही मंदिर के विकास में सहयोग करने वाले धीरेन्द्र नाहटा, सतीश डागा, सुनील एस. परिहार, शेखर श्रीवास, अशोक माहेश्वरी, प्रदीप पमनानी, सुरेन्द्र राजपूत, दीपक राजवानी का का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेशचंद्र लेखरा तथा विशेष अतिथि एस एन चौधरी एवं चिराग शाह थे। संचालन मंदिर समिति के राजेंद्र शाह ने किया एवं आभार श्याम धनवानी ने माना।

Leave a reply