top header advertisement
Home - उज्जैन << सदावल स्थित श्वान घर में श्वान आहार की व्यवस्था करते हुए नसबंदी एवं रेबीज के इंजेक्शन लगाएं जाए - महापौर श्री मुकेश टटवाल महापौर द्वारा किया गया सदावल स्थित श्वान घर का निरीक्षण

सदावल स्थित श्वान घर में श्वान आहार की व्यवस्था करते हुए नसबंदी एवं रेबीज के इंजेक्शन लगाएं जाए - महापौर श्री मुकेश टटवाल महापौर द्वारा किया गया सदावल स्थित श्वान घर का निरीक्षण


उज्जैन- नगर निगम द्वारा संचालित सदावल स्थित श्वान घर का शुक्रवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निरीक्षण करते हुए प्रभारी श्री इदरीश खान एवं कार्यरत कर्मचारी से श्वान के आहार, चिकित्सीय सुविधाएं, नसबंदी ऑपरेशन एवं श्वान के भोजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली गई साथ ही श्वान को समय से भोजन देने एवं नसबंदी करते हुए रेबीज के इंजेक्शन लगाए जाने हेतु कहा गया। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि श्वान के आहार के लिए नगर निगम द्वारा श्वान आहार वाहन का संचालन भी किया जा रहा है जो की शहर में घूमते हुए रोटी, बिस्किट एवं ब्रेड एकत्रित करने का कार्य भी किया जा रहा है जिससे कि शहर में विचरण करने वाले श्वान भूखे ना रहे क्योंकि यदि श्वान भूखे रहेंगे तो वह हिंसक होंगे इसीलिए गली, मोहल्ले एवं वार्डों में श्वान को रोटी, बिस्किट, ब्रेड इत्यादि खिलाते रहे जिससे कि श्वान हिंसक नहीं होंगे एवं दुर्घटनाएं भी कम होगी।

Leave a reply