रावण के माध्यम से देंगे धर्म की सीख
प्रत्येक रावण पर नजर आएंगे सामाजिक संदेश, कोई कहेगा मतदान अवश्य करें तो कोई बताएगा जीएसटी के अच्छे परिणाम
उज्जैन। लेपटॉप और मोबाईल से जुड़कर धर्म और सभ्यता को भूलते जा रहे बच्चों में धर्म के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से अवि वेलफेयर शैक्षिणिक संस्था द्वारा 250 से अधिक रावण तैयार किये हैं, इन्हें वितरित करते हुए संस्था द्वारा धर्म की सीख के साथ ही समाज हित में रावण के माध्यम से संदेश भी दिये जाएंगे।
संस्था के संस्थापक सुखविंदर खनूजा द्वारा सहयोगी दीपक मालवीय के साथ मिलकर डेढ महीने में करीब 250 रावण तैयार किये हैं। जिन्हें नो प्रॉफिट, नो लॉस पर लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। 3 फिट से 12 फ़ीट तक का हर रावण एक संदेश देता नजर आएगा। कोई रावण मत का उपयोग करने तथा मतदान के प्रति जागरुक करने, हेलमेट पहनने के साथ यातायात नियमो की समझाइश देगा तो कोई रावण जीएसटी के अच्छे परिणामों को बताएगा। वहीं हर एक रावण बुराई पर अच्छाई की जीत की सीख देगा। नई सड़क स्थित क्षीरसागर घाटी पर संस्था के कार्यालय पर यह रावण उपलब्ध कराये जाएंगे। सुखविंदर खनूजा ने बताया कि संस्था द्वारा पूर्व में बुक एक्सचेंज अभियान प्रारंभ किया था जिसके तहत पुरानी किताबों को लेकर वे किताबें जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई गई थी जिसमें शहरवासियों का सहयोग मिला और उक्त अभियान जारी है।