top header advertisement
Home - उज्जैन << 104 कुश्तियां हुई, जूनियर वर्ल्ड चैम्पियन ने पंजाब के पहलवान को हराया

104 कुश्तियां हुई, जूनियर वर्ल्ड चैम्पियन ने पंजाब के पहलवान को हराया


 
उज्जैन। स्व. कमल पहलवान यादव की स्मृति में रविवार को क्षीरसागर कुश्ती एरिना में दंगल एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से आए पहलवानों के बीच 104 कुश्तियां हुई। बड़ी कुश्तियों में जूनियर वर्ल्ड चेम्पियन दिल्ली के वीरसिंह पहलवान ने पंजाब के बाज पहलवान को हराया वहीं राहिल पहलवान दिल्ली ने अजहर पहलवान महाराष्ट्र को हराया।
आयोजक गोपाल यादव के अनुसार उज्जैन जिला कुश्ती संघ के संयोजन में आयोजित दंगल दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर रात 10 बजे तक चला। पहली बार दंगल का सीधा प्रसारण चैनलों के माध्यम से किया गया, टॉवर पर भी एलईडी के माध्यम से दंगल का सीधा प्रसारण हुआ। दंगल में 51 खड़ी कुश्ती में हिस्सा लेने वाली जोड़ी को एक-एक किलो घी प्रदान किया गया। वहीं दर्शको के लिए भोजन भी व्यवस्था भी की गई थी। दंगल दौरान मयूर यादव, अमित यादव अम्मू, राहुल यादव, आकाश यादव, सिद्धार्थ यादव, ऋषभ यादव, अभिषेक यादव, प्रतीक यादव, रितिक यादव, कृष्णा यादव, शुभम यादव, सौरभ यादव, विकास यादव, भुरू गौड़, रिंकू सोनी आदि मौजूद रहे। 

Leave a reply