एक मंच पर मनाए वर्षभर के त्यौहार उड़े होली के रंगे, जली फूलझड़ियां
अग्रसेन जयंती महोत्सव में लगा बाल मेला, सजी फैमेली गरबा नाईट
उज्जैन। अग्रवालों की है पहचान, त्यौहार है हमारी शान वाक्य को चरितार्थ करते हुए अग्रवाल आराध्य क्लब की महिलाओं ने मंच पर वर्षभर मनाए जाने वाले सभी त्यौहारों को मंच पर मनाया। अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत देवास रोड़ स्थित अभिनंदन परिसर में हुए आयोजन में रविवार रात मंच पर होली, दीवाली, नवरात्रि सहित सभी त्यौहार मनाए गए, यहां गरबों का रास भी रचा और फूलझड़ियां भी जलाई तो होली के रंग भी उड़े।
क्लब की संस्थापक अध्यक्ष मीना गर्ग एवं संध्या गोयल के अनुसार रविवार रात 8 बजे से महोत्सव प्रारंभ हुआ। वहीं अग्रवाल बाल मंच द्वारा डीजे फैमेली गरबा नाईट का आयोजन भी किया गया। यहां अग्रवाल बाल मेला भी लगाया गया जहां विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ भी समाजजनों ने उठाया। इस अवसर पर मीना गर्ग, संध्या गर्ग, आरती गोयल, सोनिया मित्तल, श्रध्दा गर्ग, राधिका गोयल, ममता अग्रवाल, रेणु मैदावाला, रितू अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, रीना अग्रवाल, माला अग्रवाल, मेघना गोयल, नीलू मित्तल, ममता गोयल, सोनिया अग्रवाल, अशिता अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।