top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री अहके एसडीएम घट्टिया और श्री गोस्वामी एसडीएम नागदा बनाये गये

श्री अहके एसडीएम घट्टिया और श्री गोस्वामी एसडीएम नागदा बनाये गये


 

उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जिला कार्यालय उज्जैन में पदस्थ परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र अहके की पदस्थापना बतौर एसडीएम घट्टिया और श्री आशुतोष गोस्वामी की पदस्थापना बतौर एसडीएम नागदा करने के आदेश जारी कर दिये हैं। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील हो गये हैं।

आदेश के अनुसार उक्त दोनों अधिकारी अपने-अपने अनुविभाग के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी तथा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये उत्तरदायी होंगे। उक्त अधिकारी सम्बन्धित तहसील में दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 एवं अन्य अधिनियमों में उल्लेखित पदेन उपखण्ड मजिस्ट्रेट/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग कर सकेंगे।

उक्त अधिकारी अपने-अपने अनुभाग के लिये रजिस्ट्रार ऑफ पब्लिक ट्रस्ट होंगे तथा सम्बन्धित प्रकरणों का निराकरण करेंगे। एसडीएम घट्टिया श्री अहके घट्टिया के राजस्व प्रकरणों में प्रतिवेदनात्मक अभिमत तैयार कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बड़नगर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसीप्रकार एसडीएम नागदा अपने अनुभाग के राजस्व प्रकरणों में प्रतिवेदनात्मक अभिमत तैयार कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खाचरौद के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

उक्त दोनों अधिकारी कुचक्रों से परित्राण तथा मुक्ति अधिनियम-1976 में बतौर सक्षम अधिकारी कार्य करेंगे। श्री अहके और श्री गोस्वामी अपने-अपने अनुभाग के लिये भू-अर्जन अधिकारी होंगे। इसके अलावा अपने अनुभागों से सम्बन्धित विकास कार्यों एवं शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिये प्रभारी एवं समन्वयक होंगे। अपने अनुभाग के अन्तर्गत पासपोर्ट सत्यापन सम्बन्धी कार्य सम्पादित करेंगे।

उक्त दोनों अधिकारी अपने क्षेत्र के लिये रोगी कल्याण समितियों का कार्य, इसके अलावा अपने अनुभाग के लिये उप सत्कार अधिकारी होंगे। अपने-अपने क्षेत्र में शासकीय महाविद्यालयों की जनभागीदारी समितियों में बतौर कलेक्टर के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके अलावा दोनों अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय का नोडल अधिकारी भी नामांकित किया गया है। वार्षिक कैलेण्डर अनुसार अपने-अपने अनुभाग में लगने वाले मेले/समागमों के मेला अधिकारी भी होंगे। अपने क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी भी होंगे।

 

Leave a reply